प्रयागराज:जनपद में लापरवाह और अपराधियों से सांठगांठ के आरोप में पांच पुलिस वालों पर गाज गिरी है. एसएसपी अजय कुमार ने नैनी थाने के इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर के साथ तीन सिपाहियों को सस्पेंड करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया है. साथ ही एसएसपी ने पुलिस वालों को चेतावनी दी है कि सभी लोग मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करें और काम में ईमानदारी बरतने के साथ ही लापरवाही बिल्कुल न करें.
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया था. इस खुलासे के दौरान यह भी पता चला कि चोरों का गिरोह नैनी इलाके में किराए के एक मकान में रहता था और उनका इलाके के सटोरियों से जुएं का अड्डा चलाने वालों से भी संबंध था. ये सभी करीब एक साल से नैनी इलाके में किराए के मकान में रहते थे और इलाके की पुलिस को इसकी भनक भी नहीं हुई. इसके चलते पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने के साथ ही अपराधियों से मिलीभगत का भी आरोप नैनी पुलिस पर लगने लगा था.
यह भी पढ़ें-21 मई को शामली में खाप चौधरियों और किसान यूनियन की बैठकः सवित मलिक