उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: वसूली करते तीन सिपाहियों का वीडियो वायरल, सस्पेंड

यूपी के प्रयागराज में सिपाहियों का अवैध वसूली का वीडियो का वायरल होने के बाद एसएसपी ने तीनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. वहीं एसएसपी ने चौकी इंचार्ज पर भी जांच के आदेश दिए हैं.

कवींद्र प्रताप सिंह, डीआईजी

By

Published : Sep 2, 2019, 4:38 PM IST

प्रयागराज: जिले के कोरांव थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़ चौकी के तीन सिपाहियों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच हुआ है. इसके बाद एसएसपी ने तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं चौकी इंचार्ज पर भी जांच का आदेश दिया गया है. दरअसल तीनों सिपाही ओवरलोड ट्रक निकलवाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुए थे.

पढ़ें: प्रयागराज में बस और डंपर की टक्कर, ड्राइवर सहित 24 घायल


सिपाही ओवरलोड ट्रकों की एंट्री कराकर वसूली करते थे, कैमरे में हुए थे कैद

कोरांव थाना क्षेत्र के तीन सिपाही ओवरलोड ट्रकों की निकासी करवाते थे. जिनका मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया था और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसके बाद तीनों सिपाहियों को तत्काल रूप से सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही साथ चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

तीनों पुलिसकर्मियों को किया संस्पेंड
तीनों सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को पहचान कर निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही जो भी पुलिसकर्मी इस तरह कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी. जिससे इस तरह के कार्य करने से पहले पुलिसकर्मियों के अंदर डर हो.
कवींद्र प्रताप सिंह, डीआईजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details