उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक अहमद के रजिस्टर्ड गैंग की कुंडली खंगालेगी पुलिस, एसएसपी ने निगरानी दस्ता किया रवाना

प्रयागराज में एसएसपी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस अब उसके रजिस्टर्ड गैंग आईएस 227 पर शिकंजा कसने में जुट गयी है. पुलिस अब इस गैंग से जुड़े सभी कुख्यात बदमाशों की कुंडली खंगाल कर गैंग लिस्ट को अपडेट करने वाली है.

etv bharat
पूर्व सांसद अतीक अहमद

By

Published : May 31, 2022, 4:53 PM IST

प्रयागराजः पूर्व सांसद अतीक अहमद पर शिकंजा कसने के साथ ही पुलिस अब उसके रजिस्टर्ड गैंग आईएस 227 पर शिकंजा कसने में जुट गयी है. पुलिस अब इस गैंग से जुड़े सभी कुख्यात बदमाशों की कुंडली खंगालकर गैंग लिस्ट को अपडेट करने वाली है. जिससे कि इस गैंग के साथ बीते कुछ दिनों में जुडे़ नए लोगों का पता लगाकर उनके नामों को गैंग में जोड़ा जा सके.

इसके अलावा गिरोह से जुड़े हुए उन नामों की छंटनी भी की जाएगी जिनकी मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं इस इंटर स्टेट गैंग के मददगारों और पनाहगारों का भी पता लगाकर उन पर भी कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी है.

प्रयागराज के एसएसपी ने अतीक अहमद गैंग से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस के 40 निगरानी दस्तों को लगा दिया है. ये निगरानी दस्ते अतीक अहमद के साथ ही दूसरे बड़े माफियाओं व अपराधियों के गैंग से जुड़ी जानकारी भी हासिल करके एक रिपोर्ट अफसर को देंगे. इसके बाद अतीक अहमद और दूसरे माफियाओं के गिरोह में जुड़ने वाले नए शातिरों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई शुरू की जाएगी.

अतीक अहमद के गैंग आई एस 227 में 162 अपराधी

एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक जेल में बंद बाहुबली माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद के गिरोह में 179 अपराधी शामिल थे. जिसमें से 17 की जान जा चुकी है. इस तरह से वर्तमान समय मे 162 ऐसे नाम हैं जो उस गिरोह में बचे हुए हैं. पुलिस का निगरानी दस्ता अब इन 162 कुख्यात अपराधियों की गतिविधियों का पता लगाने में जुट गयी है. निगरानी दस्ते में तैनात तेज तर्रार पुलिस वाले इस बात की जानकारी हासिल कर रहे हैं कि गैंग में जुड़े अपराधी इस वक्त कहां हैं और क्या कर रहे हैं. इन दिनों उनकी आपराधिक गतिविधियां कहां पर हो रही हैं, क्या ये लोग अभी भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस तरह से पुलिस अतीक गैंग से जुड़े हर सदस्य की कुंडली खंगालने मे जुट गयी है.

पढ़ेंः बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

निगरानी दस्ते में तैनात पुलिस वाले शातिरों की कुंडली बनाकर उसे अफसरों को सौपेंगे. इसके बाद अधिकारी गिरोह के सदस्य पर किस तरह की कानूनी कार्रवाई करनी है उसको तय करेंगे. इतना ही नहीं गिरोह का कोई सदस्य मर चुका है तो उसके परिवार के सदस्यों की जानकारी ली जाएगी. पुलिस पता लगाएगी कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि अतीक गिरोह से जुड़े बदमाश की मौत के बाद इसके परिवार के दूसरे सदस्य भी उसी काम में लग गए हों और अतीक अहमद गैंग के लिए काम करने लगे हों. इसकी भी पड़ताल पुलिस का ये निगरानी दस्ता करके रिपोर्ट सौंपेगा.

दूसरे माफियाओं के गिरोह भी होंगे अपडेट

एसएसपी के द्वारा तैयार किए गए निगरानी दस्ते 15 दिन में माफियाओं की कुंडली तैयार करेंगे और इसके बाद रिपोर्ट एसएसपी को दी जाएगी. इस दौरान अतीक अहमद जैसे बड़े माफिया के साथ ही जिले के दूसरे माफिया और उनके गिरोह से जुड़े सदस्यों का भी पता लगाया जाएगा.

पढ़ेंः बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

आम जनता को भयमुक्त माहौल देना है मकसद

एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि आम जनता को परेशान करने वाले हर तरह के अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी है. जिससे कि आम जनता भयमुक्त और निर्भीक होकर सड़कों पर चले और अपना जीवन व्यतीत करे सके. जिले में जितने भी अपराधी इस वक्त सक्रिय हैं और किसी न किसी तरह से लोगों को परेशान कर रहे हैं. ऐसा करने वाले हर अपराधी माफिया का पता निगरानी दस्ता के द्वारा लगाया जाएगा. उसी जानकारी के आधार पर गुंडे माफिया हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details