प्रयागराज: गांधी जयंती के अवसर पर प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंदियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी कंपनी को खेलकूद के आयोजन का प्रायोजक बनाया गया है. एक महीने तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता के लिए इंडियन ऑयल ने बंदी खिलाड़ियों को किट और खेल का सामान भेंट किया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक का यह भी कहना है कि इसी तरह के दूसरे आयोजन भी किए जाएंगे, जिससे बंदियों के मनोरंजन के साथ ही स्किल डेवलपमेंट भी होगा.
आयोजन से बंदियों का शरीर और मन स्वस्थ होगा
नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय का कहना है कि इस तरह के आयोजन से बंदियों को तनाव मुक्त करने का प्रयास किया जाता है, क्योंकि खेलने से न सिर्फ शरीर स्वस्थ होता है बल्कि तन के साथ ही बंदियों का मन भी स्वस्थ होता है. इसीलिए जेल में इस तरह का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में बैडमिंटन, शतरंज और कैरम जैसे खेलों की प्रतियोगिता के साथ ही उसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिसके लिए राज्य स्तर के कोच भी जेल में पहुंचे थे, जो खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षित भी कर रहे हैं. वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने यह भी बताया कि इस आयोजन से नैनी जेल में उन बंदियों के चेहरे पर उत्साह भी दिख रहा है, जिनमें खेलों के प्रति रुचि और उत्साह है.
जानकारी देते वरिष्ठ जेल अधीक्षक. इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए
इस खेल प्रतियोगिता और प्रशिक्षण में शामिल होने वाले बंदी काफी उत्साहित हैं. बंदियों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से उन्हें जेल के अंदर रहकर भी खुश होने का अवसर प्राप्त होता है. इन बंदियों का कहना है कि इस तरह का आयोजन हमेशा होता रहना चाहिए, जिससे कि जेल के अंदर रहने से बंदियों के अंदर जो तनाव होता है वह कम होता है. महीने भर तक चलने वाले खेल के इस कार्यक्रम को प्रायोजित करके इंडियन ऑयल ने बंदियों को जेल के अंदर रहते हुए थोड़ी खुशी देने की पहल की है. कंपनी के अफसरों का कहना है कि उनकी कोशिश रहेगी कि इस तरह का आयोजन उनकी तरफ से आगे भी किया जाता रहेगा.