उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विशेष डाक कवर जारी - प्रयागराज के प्रधान डाकघर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रयागराज में डाक विभाग ने एक विशेष विरूपण जारी किया. प्रयागराज के प्रधान डाकघर में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ.

विशेष डाक कवर
विशेष डाक कवर

By

Published : Jan 23, 2021, 10:42 PM IST

प्रयागराजः पूरे देश में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती पर पराक्रम दिवस मनाया जा रहा है. डाक विभाग भी इस अवसर पर एक विशेष विरूपण जारी किया. प्रयागराज के प्रधान डाकघर में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान नेताजी के ऊपर एक विशेष डाक कवर जारी किया गया.

डाक कवर जारी करते डाक विभाग के अधिकारी.

प्रवर डाक अधीक्षक संजय डी अखाड़े ने बताया कि प्रयागराज फिलैटिक क्लब ब्यूरो उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से प्रधान डाकघर के द्वारा एक विशेष डाक कवर जारी किया गया है. इसका उद्देश्य सदी के महानायक और उनके योगदान के बारे में लोगों को बताना है. साथ ही साथ इस यादगार दिन को लोग स्मरण करें इसके लिए फिलेटिक ब्यूरो द्वारा विशेष कवर जारी किया गया है. इससे पहले मुख्य अतिथि संजय डी अखाड़े ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के देश प्रेम, त्याग, बलिदान और उनके आदर्शों के बारे में मौजूद लोगों को बताया.

ये लोग रहे मौजूद
डाक कवर का विरूपण मुख्य अतिथि संजय डी अखाड़े, सीनियर सुपरिंटेंडेंट इलाहाबाद आशीष कुमार श्रीवास्तव, सीनियर पोस्ट मास्टर इलाहाबाद राजेश कुमार श्रीवास्तव, सहा. निदेशक प्रथम जितेंद्र मणि पांडये, सहा. निदेशक सेकेण्ड व राम सरन के द्वारा जारी हुआ. इस अवसर पर प्रयाग फिलेटलिक सोसायटी के सचिव श्री राहुल गांगुली, एवं अमरेंद्र कुमार जैन, एम. गुलरेज, मो. सरिक, अनिल गुप्ता, एम नुमान, श्री आशीष द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details