प्रयागराज: मतदान करने के लिए 18 साल की आयु पूरी करने के बाद कोई भी व्यक्ति मतदान कर सकता है, लेकिन मतदान करने के लिए सिर्फ उम्र ही 18 साल होना काफी नहीं है. कोई भी युवा जो 1 जनवरी 2024 तक 18 साल की आयु सीमा पूरी कर लेगा, वो आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकता है. लेकिन उसके लिए जरूरी है कि बालिग होने वाले युवा का नाम मतदाता सूची में शामिल हो. 1 जनवरी 2024 तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से अभियान चलाया जाएगा. इसके जरिये युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम (Inclusion of name in electoral roll) किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र तक जाएं.
यूपी की मतदाता सूची में युवाओं का नाम जोड़ने की तैयारी:2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियों को पूरा करने का काम शुरू किया जा चुका है. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम (Campaign to add youth names in UP voter list) 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक अलग अलग तारीखों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कैम्प लगाया जाएगा. इसमें जाकर फॉर्म 6 भरकर युवा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अलग अलग तारीखों पर आवेदन करके जुड़वा सकते हैं नाम: उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने बताया है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभियान चलाकर युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत 27 अक्टूबर को पहला कैम्प और 9 दिसम्बर को आखिरी कैम्प लगाकर युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा (How to register your name in Electoral Roll) जाएगा. जो भी 1 जनवरी 2024 तक 18 साल की आयुसीमा पूरी कर रहे हैं.