प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के युवा यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संगम में अर्धनग्न होकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. इस दौरान सौरभ यादव रामा ने कहा कि अगर सरकार और पेट्रोलियम मंत्री पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम वापस नहीं लेती है तो प्रदेश स्तर पर हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
प्रयागराज: संगम में उतरकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - prayagraj district magistrate
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
विरोध प्रदर्शन करने वालों का आरोप है कि वैश्विक महामारी से जनता टूट चुकी है. ऐसे में लगातार 15 दिनों से पेट्रोल और डीजल के मूल्य में वृद्धि होने से महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है. किसानों की सिंचाई के उपयोग में आने वाले इंजन डीजलसे चलते हैं, इससे किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खेतों की सिंचाई के लिए समस्या हो रही है. पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी होने से महंगाई तेजी के साथ बढ़ती है.
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गृहणियों का बजट पेट्रोल के दाम बढ़ने से आम वस्तूओं के दाम आसमान छूने से बिगड़ गया है. सरकार जब तक दामों में गिरावट नहीं करेगी, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. विरोध प्रदर्शन करने वालों में जय शंकर रावत उर्फ बबलू रावत, बलवंत यादव, शिबू यादव, ऋषभ सिंह, पप्पू पासी आदि मौजूद रहे.