प्रयागराज: जिले में सदर तहसील पर सपा कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, कानून व्यवस्था सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और राजयपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया.
प्रयागराज: बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर सपा का धरना प्रदर्शन - प्रयागराज न्यूज टुडे
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील पर बेरोजगारी, कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार जनता से झूठ बोल रही है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा उत्तर प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालय पर बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, ध्वस्त कानून व्यवस्था, प्रवासी श्रमिकों की बदहाली, जैसे तमाम मुद्दों पर धरना दे रही है. इसी क्रम में सोमवार को प्रयागराज की सभी तहसीलों पर सपा द्वारा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए हुए कहा कि योगी और मोदी की सरकार देश की जनता से झूठ बोल रही है. युवा रोजगार के लिये भटक रहा है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है. लेकिन प्रदेश सरकार आंख मूंद कर बैठी है.
प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते देश की जनता परेशान है और ऐसे में उसे लॉकडाउन भत्ता देने के बजाय 1 किलो गेहूं चावल खिलाया जा रहा है. यही नहीं उत्तर प्रदेश में अभी तक कोई आधिकारिक बयान संविदा भर्ती को लेकर नहीं आया है. सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है. रोजगार देने के बजाय रोजगार छीन रही है. हम ऐसे युवा विरोधी सरकार को प्रदेश से हटा के रहेंगे. अगर मांगें नहीं मानी गई तो यह धरना विधानसभा तक जाएगा.