उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र से चाकूबाजी मामले में पुलिस के हाथ खाली, सपा MLC ने थाने का किया घेराव - एसपी एमएलसी ने थाने का किया घेराव

प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के लक्षागृह गांव में स्थित धर्मवती इंटर कॉलेज के छात्र पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. करीब एक हफ्ते बाद भी चाकूबाजी के मामले में पुलिस का हाथ खाली है. इस मामले में एसपी एमएलसी वासुदेव यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

prayagraj
सपा कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव

By

Published : Feb 14, 2021, 6:21 PM IST

प्रयागराजः जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के लक्षागृह गांव में स्थित धर्मवती इंटर कॉलेज के छात्र पर आठ फरवरी को कुछ लोगों ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया था. इस मामले को लेकर छात्र के परिजनों ने हंडिया थाना में नामजद एफआईआर करवाई थी. एफआईआर दर्ज कराए सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अब तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसे लेकर आक्रोशित सपाइयों ने एमएलसी वासुदेव यादव के नेतृत्व में हंडिया थाने का घेराव किया.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
एफआईआर दर्ज कराने के एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी न होने से नाराज सपा एमएलसी वासुदेव यादव और सपा एमएलसी प्रत्यासी निधि यादव ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव किया. साथ ही एक ज्ञापन भी क्षेत्राधिकारी हंडिया को सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों कि जल्द गिरफ्तारी की मांग की. जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी. एसएलसी वासुदेव ने कहा कि इस मामले को वो विधान परिषद में भी उठाएंगे.

क्या है पूरा मामला
हंडिया स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मावती इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र को पुरानी रंजिश के चलते साथ में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया था. चाकूबाजी की घटना के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया था. नया पूर्व तारा गांव निवासी रामचंद्र यादव का लड़का विनय कुमार लाक्षागृह के धर्मावती इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है. वो सोमवार के सुबह कॉलेज पहुंचा, गेट के अंदर घुसते ही तीन छात्रों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया. छात्र के शोर मचाने पर हमलावर उसके पेट चाकू घोपकर फरार हो गये. जिससे वो तड़पते हुए जमीन पर गिर पड़ा. घटना को देख कॉलेज में हड़कंप मच गया. छात्र और शिक्षक जब तक मौके पर पहुंचते तब तक हमलावर फरार हो चुके थे.

घायल छात्र की हालत गंभीर
छात्र पर हमले की सूचना के बाद कॉलेज प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस छात्र को सीएचसी हंडिया ले गई. जहां उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पिता रामचंद्र की तहरीर पर तीन नामजद छात्र और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. वहीं इंस्पेक्टर ने बताया मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है और पूछताछ के लिए कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details