प्रयागराज:संगम नगरी में की जेल में एक छात्र नेता बंद है. जिससे मिलने के लिए कई सपा नेता गुरुवार को जेल में पहुंचे. लेकिन, सपा नेताओं को छात्र नेता से मिलने की इजाजत नहीं मिली. वहीं, पुलिस ने सपा विधायकों और उनके समर्थकों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.
दरअसल, सपा प्रतिनिधमंडल जेल में बंद छात्रनेता अजय यादव सम्राट से मिलने के लिए गुरुवार को नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे थे. सपा नेताओं को जेल में बंद छात्रनेता से मिलने की अनुमति नहीं मिली और सभी को जेल गेट पर ही रोक दिया गया. जिससे नाराज सभी सपा नेताओं और उनके समर्थकों ने जेल गेट पर ही धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. जिस पर पुलिस ने सपा नेताओं को पकड़न शुरू किया तो वो आक्रोशित हो गए.
नेताओं ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने का विरोध शुरू कर दिया.जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया. इस दौरान सपा विधायकों के साथ नोकझोंक के अलावा धक्का मुक्की भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने सपा के विधायकों, एमएलसी समेत 20 से अधिक समर्थकों को हिरासत में लेकर सभी को पुलिस लाइन भेज दिया. इनमें विधायक डॉ. आरके पटेल, हाकिम लाल बिंद, संदीप पटेल और एमएलसी मान सिंह यादव शामिल हैं. इस दौरान लखनऊ से पार्टी प्रवक्ता मनोज काका भी प्रयागराज आए हुए थे.