उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP में शामिल होने की अटकलों पर बोलीं सपा विधायक पूजा पाल, मैं सपा में ही हूं, कहीं नहीं जा रही - कौशाम्बी की चायल सीट की विधायक पूजा पाल

कौशाम्बी जिले की चायल सीट की विधायक पूजा पाल ने भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है. विधायक ने ट्वीट कर इसे राजनीतिक दलों की साजिश बताया है.

विधायक पूजा पाल
विधायक पूजा पाल

By

Published : Aug 1, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 7:24 PM IST

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को लेकर काफी दिनों से अटकलें लग रहीं थीं कि वे भाजपा में शामिल हो सकती हैं. लेकिन, उन्होंने ट्वीट करके इन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. खुद पूजा पाल ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट करके लिखा है कि वह किसी भी पार्टी में नहीं जा रही हैं. अफवाह उन राजनीतिक दलों की साजिश है, जो मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं.

पूजा पाल ने अपने ट्वीट में क्या लिखाः पूजा पाल ने लिखा है, "सोशल मीडिया पर चल रही खबर असत्य व बेबुनियाद है मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं, ये सब राजनीतिक दलों की साजिश है. मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं, ये मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का प्रयास है".

क्यों उठा था विवादःदरअसल, बीच में ऐसी चर्चा आई थी कि विधायक पूजा पाल की उनके प्रतिनिधि अनिल यादव के साथ नहीं बन पा रही है. अनिल ने प्रतिनिधि पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे में लिखा कि वह विधायक की मनमानी के चलते जनता की मदद नहीं कर पा रहे हैं.

भाजपा में शामिल होने की शुरू हो गई थी चर्चाःपूजा पाल को लेकर चर्चाओं का दौर इस कदर बढ़ गया था कि उन्हें भाजपा में शामिल कराने के साथ उनका लोकसभा का टिकट तक फाइनल करा दिया गया था. लेकिन, इन सभी अटकलों पर विधायक पूजा पाल ने खुद ही विराम लगा दिया.

कौन हैं पूजा पालःसपा विधायक पूजा पाल पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी हैं. साल 2005 में दोनों की शादी हुई थी. इसके नौ दिन बाद ही राजू पाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. राजू पाल की हत्या में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का नाम सामने आया था. राजू पाल की हत्या के बाद बसपा ने पूजा पाल को टिकट देकर चुनाव लड़वाया. इस चुनाव में वह विजयी हुईं और इलाहाबाद शहर पश्चिमी सीट से विधायक बनीं. बाद में वह सपा में शामिल हो गईं और फिलहाल कौशांबी के चायल से विधायक हैं.



यह भी पढ़ें: विधायक पूजा पाल के भाई पर देसी बम से हमले की कोशिश, पुलिस बोली- किसी ने पटाखा छोड़ा


यह भी पढ़ें: सपा विधायक पूजा पाल ने बताया अपनी जान को खतरा, मृतक उमेश पाल के परिजनों को दी सांत्वना

Last Updated : Aug 1, 2023, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details