प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को लेकर काफी दिनों से अटकलें लग रहीं थीं कि वे भाजपा में शामिल हो सकती हैं. लेकिन, उन्होंने ट्वीट करके इन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. खुद पूजा पाल ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट करके लिखा है कि वह किसी भी पार्टी में नहीं जा रही हैं. अफवाह उन राजनीतिक दलों की साजिश है, जो मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं.
पूजा पाल ने अपने ट्वीट में क्या लिखाः पूजा पाल ने लिखा है, "सोशल मीडिया पर चल रही खबर असत्य व बेबुनियाद है मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं, ये सब राजनीतिक दलों की साजिश है. मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं, ये मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का प्रयास है".
क्यों उठा था विवादःदरअसल, बीच में ऐसी चर्चा आई थी कि विधायक पूजा पाल की उनके प्रतिनिधि अनिल यादव के साथ नहीं बन पा रही है. अनिल ने प्रतिनिधि पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे में लिखा कि वह विधायक की मनमानी के चलते जनता की मदद नहीं कर पा रहे हैं.