उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: लॉकडाउन में सपा कार्यकर्ता बांट रहे फूड पैकेट, जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे खाना - prayagraj

प्रयागराज में सपा कर्यकर्ता और नेता लॉकडाउन के दौरान लोगों को फूड पैकेट और रोजमर्रा की जरूरतों के सामान बांट रहे हैं. इस दौरान ये लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं.

prayagraj
सपा कार्यकर्ता बांट रहे फूड पैकेट.

By

Published : Apr 3, 2020, 2:39 PM IST

प्रयागराज:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां भी गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सहारा बन रही हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी समेत कई पार्टियों के हजारों कार्यकर्ता को खाना खिला रहे हैं.

सपा कार्यकर्ता बांट रहे फूड पैकेट.

शहर पश्चिमी क्षेत्र में इलाहाबाद विश्वविद्धालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और सपा पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह ने कदिलापुर, झलवा में ग्राम प्रधान दिवाकर के साथ जरूरतमन्दों को आटा, दाल, चावल आदि राशन के सामान वितरित किए.

वहीं, छोटा बघाड़ा में विधानपरिषद सदस्य बासुदेव यादव के सहयोग से गरीबों, रिक्शा चालकों व लॉज में फंसे छात्र-छात्राओं के लिए पार्षद नितिन यादव के संरक्षण में भोजन पैकेट का वितरण किया गया.

सपा कार्यकर्ता बांट रहे फूड पैकेट.

फाफामऊ ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदीप यादव द्वारा हर दिन हजारों गरीबों को भोजन वितरण किया जा रहा है. नैनी में करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह के निर्देशन में तमाम कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक राशन व पके खाने के पैकेट पहुंचा रहे हैं.

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले के अलग अलग जगहों पर लोगों के बीच खाने के पैकेट्स बांटे जा रहे हैं. पार्टी की ओर से लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details