कोविड-19 के चलते छात्रों को अगली कक्षाओं में किया जाए प्रमोट: समाजवादी छात्र सभा
इलाहाबाद विवि के सभी छात्रों को कोरोना काल में प्रमोट करने की मांग को लेकर समाजवादी छात्र सभा का धरना प्रदर्शन जारी है. इसके अलावा छात्र सभा ने विवि प्रशासन से कई मांगें भी की हैं.
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने को लेकर समाजवादी छात्र नेता अजय यादव सम्राट के नेतृत्व में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ भवन पर क्रमिक अनशन का शुक्रवार को 10वां दिन भी जारी रहा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के इस दौर में इलाहाबाद विवि के सभी समेस्टर के छात्र प्रमोट हों, इसके लिए छात्र नेताओं का प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.
समाजवादी छात्र सभा के छात्र धरना स्थल पर अपने सिर पर काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार द्वारा तुगलकी फरमान का विरोध किया. धरने पर बैठे छात्र सभा के नेताओं ने कहा कि यदि जल्द से जल्द हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं, तो यह आंदोलन विकराल रूप धारण करेगा और इसकी जवाबदेही केंद्र सरकार, राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.
ये हैं छात्रों की मांगें
- सभी छात्रों को प्रमोट किया जाए, चाहे वो प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं हों या अंतिम वर्ष के.
- ऑनलाइन कक्षाएं तभी चलाई जाएं, जब प्रत्येक छात्र-छात्राओं को 2GB डाटा नेट और एक लैपटॉप दिया जाए.
- जब तक कक्षाएं नहीं चलेंगी, तब तक परीक्षाएं नहीं होंगी.
- कोविड-19 से बचने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों, विभागों व कार्यालयों में सैनिटाइजेशन मशीन, थर्मल टेस्टिंग यंत्र उपलब्ध कराए जाएं.
- लॉकडाउन के दौरान डेलीगेसी में रह रहे छात्र-छात्राओं के रूम रेंट माफ किया जाए.