प्रयागराज:लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का समय नजदीक आ रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दल प्रचार अभियान को धार देने में जुट गए हैं. जगह-जगह जनसभाएं की जा रही हैं. साथ ही साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिशें की जा रही हैं.
प्रयागराज: सपा-बसपा गठबंधन ने की जनसभा, बड़ी संख्या में समर्थक रहे मौजूद - local news
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है. सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. सपा-बसपा के कार्यकर्ता भी मजबूती से चुनावी अभियान में सक्रिय हैं. इसके लिए स्थानीय स्तर पर लगातार जनसभाएं की जा रही हैं.
महागठबंधन ने प्रयागराज में की जनसभा
इसी क्रम में सपा-बसपा गठबंधन ने शनिवार को जनपद प्रयागराज के गौहिनिया में एक जनसभा आयोजित की. इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी राजेंद्र कुमाप पटेल के समर्थन में वोट करने की अपील की गई. सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. साथ ही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता एक सुर में वोट मांगते नजर आए.