प्रयागराज :फूलपुर लोकसभा सीट के गठबंधन प्रत्याशी पंधारी यादव समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जब सपा सरकार थी, तब पूरे फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से लेकर पूरे प्रदेश में सिर्फ विकास ही विकास हुआ था. जब से केंद्र में और प्रदेश में जुमलेबाजों की सरकार आई है तब से विकास नहीं बल्कि विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम किया गया है.
सपा सरकार ने किया प्रदेश का विकास
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में यूपी में सिर्फ विकास हुआ है. वर्तमान सरकार जनता के विकास की बात नहीं करती बल्कि अली और बजरंगी पर राजनीति कर रही है. 2013 के कुम्भ को जिस तरह अखिलेश यादव ने इतने कम बजट में सम्पन्न कराने का काम किया है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी सरकार ने अर्ध कुम्भ को कुम्भ के नाम पर लूटने का काम किया है.