उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलते-फिरते यात्रियों को मिलेंगे कोविड से बचाव के टिप्स, 600 बसों में लगेंगे साउंड सिस्टम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज क्षेत्र की रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना से सतर्कता के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही बसों में साउंड सिस्टम लगाए जाएंगे. इसके जरिए यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचाव करें, इसके बारे में बताया जाएगा.

prayagraj news
600 बसों में लगेगा साउंड सिस्टम

By

Published : Oct 20, 2020, 11:38 AM IST

प्रयागराज: परिवहन विभाग बस से सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना संक्रमण के प्रति लाउडस्पीकर के जरिए जागरूक करने की योजना बनाई है. इस पहल के लिए रोडवेज ने 600 बसों में साउंड सिस्टम लगाने की कवायद शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अभी तक कारगर वैक्सीन का इजाद नहीं हो पाया है. ऐसे में जागरूकता ही बचाव का साधन है.

केंद्र और राज्य सरकार लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही हैं. ऐसे में अब परिवहन विभाग ने बसों में यात्रियों को सफर के दौरान जागरूक करने की योजना तैयार कर ली है. बसों में साउंड सिस्टम के माध्यम से सरकारी गाइडलाइन और कोविड19 नियमों की जानकारी यात्रियों को दी जाएगी.

बसों में लगाए जाएंगे साउंड सिस्टम
परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक टीके वीसेन ने बताया कि सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बसों का संचालन कर रहा है. अब यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए 600 बसों में लाउडस्पीकर लगाकर कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा. यात्री सफर के दौरान नियमों का उल्लंघन न करें, इसलिए यह अभियान परिवहन विभाग ने शुरू किया है. बार-बार लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी मिलने पर यात्री सफर के दौरान खुद को सुरक्षित रख सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details