उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज के व्यापारी प्रवीण मालवीय ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, जानिए क्यों उठाया आत्मघाती कदम - Praveen Malviya commits suicide

प्रयागराज के मशहूर व्यापारी प्रवीण मालवीय ने सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. देश भर में बड़े बड़े आयोजनों में साउंड सिस्टम लगाने वाली मशहूर आशा कंपनी के मालिक के आत्महत्या से सभी अचरज में है.

etv bharat
praveen

By

Published : Mar 7, 2022, 8:31 PM IST

प्रयागराज: साउंड सिस्टम लगाने वाली सबसे मशहूर आशा कंपनी के मालिक प्रवीण मालवीय ने फांसी लगाकर जान दे दी. देश के बड़े व्यापारियों में गिने जाने वाले प्रवीण रोज की तरह सुबह बाहर टहलने निकले और वापस लौटने के बाद उन्होंने घर की छत पर बने कमरे में जाकर फांसी लगा ली.

प्रवीण को तलाशते हुए जब घरवाले छत पर बने कमरे में गये तो वहां उन्हें फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया परिवारवालों ने उनको नीचे उतारा और नजदीकी अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में सिविल लाइंस थाने की पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी. पुलिस को मौके कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है.पुलिस को फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

यह भी पढ़ें:अयोध्या के येलो जोन में पंखे से लटकता मिला पुलिसकर्मी का शव

पीएम रिपोर्ट और घरवालों से बाचचीत के बाद ही पुलिस सुसाइड के पीछे की कोई वजह बता सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. प्रवीण मालवीय के इस कदम से उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घरवाले भी इस बात से हैरान हैं कि आखिर उन्होंने आत्महत्या क्यों की. प्रवीण को जानने वाला हर कोई हैरान है कि हंसमुख स्वाभाव वाले सफल कारोबारी ऩे आखिर आत्महत्या क्यों की.

बता दें कि कुंभ और माघ मेले जैसे बड़े आय़ोजनों में आशा कंपनी की तरफ से ही साउंड सिस्टम लगाया जाता है. सिर्फ प्रयागराज ही नहीं देश में जहां कहीं भी कुंभ मेले का आयोजन होता है तो वहां भी आशा कंपनी का ही साउंड सिस्टम लगा हुआ देखा जा सकता है. इसके अलावा देश भऱ में होने वाले कई और बड़े आय़ोजनों में भी आशा कंपनी की हिस्सेदारी देखने को मिलती है. प्रयागराज में आशा कपनी के कई शोरुम और दूसरे कारोबार भी हैं. लेकिन इन सबके बावजूद कंपनी को आगे बढ़ाने वाले प्रवीण मालवीय ने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया हर कोई इसका जवाब जानना चाहता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details