उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: स्कूल से सोलर पैनल और बैटरी चोरी - prayagraj latest news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बेखौफ चोरों ने एक स्कूल से सोलर पैनल और बैटरी चोरी कर ली. विद्यालय के प्रबंधक की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सोलर पैनल और बैटरी चोरी
सोलर पैनल और बैटरी चोरी

By

Published : Nov 5, 2020, 12:56 PM IST

प्रयागराज: जिले में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. चोरों के हौसले कुछ इस तरह बुलंद हैं कि शिक्षा के मंदिर तक को भी नहीं छोड़ रहे हैं. बता दें कि बुधवार की रात फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ चोर एक विद्यालय परिसर में लगे सोलर पैनल को खोल कर उठा ले गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब शिक्षा का मंदिर ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी.

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ईशा पब्लिक स्कूल बाबूगंज में बुधवार रात चोरों ने विद्यालय में लगे सोलर पैनल और बैटरी चोरी कर ली. विद्यालय प्रबंधन समिति को इसकी जानकारी होती है प्रबंधक विजय कुमार पाल ने 100 नंबर पर फोन करके इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विद्यालय के प्रबंधक ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रबंधक विजय ने बताया कि उनके विद्यालय में चोरी हुए सोलर पैनल और बैटरी की कीमत लगभग 3.10 लाख से अधिक है. वहीं चौकी प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details