प्रयागराज:अनुदानित विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर भर्ती होने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा हरी झंडी मिल गई है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने दी. एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे डॉक्टर धर्मेश ने समाज कल्याण यूपी सिडको और अनुसूचित जनजाति विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया.
सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि पेंशन योजना के तहत जितने भी लाभार्थी हैं, उन्हें शत-प्रतिशत विद्या पेंशन दी जाए. इसके अंतर्गत जो भी प्रकरण लंबित हैं, उनका यथाशीघ्र निपटारा करें. मंडलीय समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जातियों और सामान्य वर्ग के बच्चों को सरकार की तरफ से मिलने वाले छात्रवृत्ति के लिए, उनका डाटा विद्यालयों के माध्यम से समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाए.