उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनुदानित विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे: डॉ. जीएस धर्मेश - समाज कल्याण विभाग राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अनुदानित विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने निर्देश दिए हैं. राज्य मंत्री जिले में यूपी सिडको और अनुसूचित जनजाति विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

डॉ. जीएस धर्मेश.

By

Published : Nov 4, 2019, 8:55 AM IST

प्रयागराज:अनुदानित विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर भर्ती होने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा हरी झंडी मिल गई है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने दी. एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे डॉक्टर धर्मेश ने समाज कल्याण यूपी सिडको और अनुसूचित जनजाति विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया.

जानकारी देते समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश.

सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि पेंशन योजना के तहत जितने भी लाभार्थी हैं, उन्हें शत-प्रतिशत विद्या पेंशन दी जाए. इसके अंतर्गत जो भी प्रकरण लंबित हैं, उनका यथाशीघ्र निपटारा करें. मंडलीय समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जातियों और सामान्य वर्ग के बच्चों को सरकार की तरफ से मिलने वाले छात्रवृत्ति के लिए, उनका डाटा विद्यालयों के माध्यम से समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाए.

अधिकारियों से जताई नाराजगी
बैठक के दौरान उन्होंने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय योजना के तहत चलने वाले विद्यालयों की भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि वहां पर लाइव की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए. अधिकारियों से उन्होंने इस बात की नाराजगी जताई कि छात्रावासों से व्यवस्थाएं की शिकायत मिल रही हैं, जिसे जल्द दूर कर इसकी जानकारी शासन को उपलब्ध कराई जाए.

यूनानी कॉलेज के निर्माण के लिए दिए निर्देश
राज्य मंत्री ने प्रयागराज में चल रहे यूनानी कॉलेज के निर्माण के संबंध में यूपी सिडको के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उसकी प्रगति मांगी और दिशा-निर्देश दिए साथ ही कहा कि समयबद्ध तरीके से निर्माण को पूरा किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details