प्रयागराज:कोरोना वायरस का कहर को देखते हुए अब संगमनगरी में हर कोई सतर्क नजर आने लगा है. सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का हर कोई पालन करते नजर आने लगा है. जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल रहे हैं. इसकी गवाही दे रही है प्रयागराज जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटरा में लगी दुकानें, किराना और मेडिकल स्टोरों पर एक मीटर की सोशल डिटेंस पूरी तरह फॉलो किया जा रहा है.
लोगों का मानना है यही छोटे गोले का घेरा जीवन दायरा बढ़ाने में मददगार साबित होगा. इसलिए हर किसी को इस नियम का पालन करना चाहिए.
गोले में खड़े होकर लेते हैं सामग्री
प्रयागराज पुलिस द्वारा निर्देशित भी किया गया है कि सभी दुकानों पर एक मीटर डिस्टेंस गोले घेरे का नियम लागू होना चाहिए. कटरा में सुबह हो या शाम हो सभी ग्राहक गोले के घेरे में ही खड़े होकर सामान लेते नजर आते हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए हर कोई इस नियम का पालन करते नजर आ रहा है. इसके साथ ही हर घर से एक व्यक्ति समान लेने के लिए घर से बाहर निकल रहा है. इसके साथ ही अस्पतालों में भी इस नियम का पालन किया जा रहा है.
दुकानों किया जा रहा है सैनेटाइज
कटरा के रहने वाले दवा मेडिकल स्टोर संचालक आशीष केसरवानी बताते हैं कि सरकार के आदेशों का पालन करते हुए यह नियम लागू किया गया है. सुबह से लेकर शाम तक दुकानों को सैनेटाइज करने के साथ ही लोगों को एक मीटर की दूरी में बनाये गए घेरे में खड़ा कराकर समान और दवाइयां दिया जा रहा है. कटरा में लगे किराना स्टारों में यही नियम का पालन किया जा रहा है. जितने भी ग्रहक आते हैं सभी के हाथों को सैनिटाइज करने के साथ ही उनकी जरूरत की सामग्री दी जाती है.
ये भी पढ़ें-प्रयागराज: लॉकडाउन के बाद भी थोक सब्जी के भाव पहले जैसे