उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सप्लाई वाले पानी में निकला जिंदा सांप, लोगों में खौफ - प्रयागराज समाचार

संगमनगरी प्रयागराज में जल संस्थान की भारी लापरवाही सामने आई है. यहां आए दिन घरों में दूषित पानी के साथ ही कीड़े आने की शिकायतें दूर नहीं हो रही हैं. ताजा मामला अल्लापुर केशिवपुरी रोड स्थित मकान का है. कॉलोनी निवासी आरपी वर्मा के घर सप्लाई के पानी में सांप निकल आया. जिसके बाद सभी खौफ में आ गए.

सप्लाई वाले पानी में निकला जिंदा सांप
सप्लाई वाले पानी में निकला जिंदा सांप

By

Published : Oct 13, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 5:44 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज में जल संस्थान की ओर से शहर में सप्लाई किए जाने वाले पानी से घरों में पेयजल की गुणवक्ता में सुधार नहीं हो रहा है. ताजा मामला अल्लापुर केशिवपुरी रोड स्थित मकान का है. कॉलोनी निवासी आरपी वर्मा के घर सप्लाई के पानी में सांप निकल आया. इसके बाद परिवार केलोगों ने सांप को बोतल में बंद कर जल महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच कर लोगों ने इसकी शिकायत की.

दरअसल, मंगलवार सुबह संगमनगरी के अल्लापुर में रहने वाले आरपी वर्मा के पुत्र रवि प्रकाश जब स्नान कर रहे थे, तभी अचानक नल के नीचे रखी बाल्टी में सांप तैरता दिखा. बाल्टी में अचानक आ गए सांप की लंबाई लगभग ढेड़ फुट थी. जिसके बाद लोगों ने बाल्टी में सांप का वीडियो बनाकर जिम्मेदार अधिकारियों के पास भी भेजा.

इसकी जानकारी होने के बाद लोगों ने बताया कि पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज हो गए हैं. कई जगह नालियों से होकर भी पाइप लाइन गुजरी है. जिसके कारण संक्रामक बीमारियां भी फैल रही हैं.

बाल्टी में सांप निकलने के बाद लोगों में खौफ है. सांप निकलने के बाद लोग सांप को एक बोतल में भरकर जल संस्थान पहुंचे.यहां महाप्रंबधक से लोगों ने इसको लेकर नाराजगी जताई. लोगों ने बताया कि जल संस्थान से आने वाले पानी को बिना फिल्टर किए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें- खुलासा: पानी नहीं जहर पी रही बिहार की जनता, पढ़ें खबर

Last Updated : Oct 13, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details