उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लावारिस पड़े बैग को खोला तो रह गए हैरान, मिले 106 कछुए

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (prayagraj) जिले में एक ट्रेन में बड़ी मात्रा में कछुए (turtles) मिले हैं. कमाल की बात है कि ये कछुए एक बैग (bag) में लावारिस हालत में पड़े थे.

प्रयागराज
प्रयागराज

By

Published : Jun 25, 2021, 8:06 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 11:19 AM IST

प्रयागराजः जिले के प्रयागराज जंक्शन (prayagraj junction) पर गुरुवार देर रात तस्करी (smuggling) का बड़ा मामला सामने आया है. एक ट्रेन (train) की जनरल बोगी में जीआरपी ने लावारिस हालत में पड़े एक बैग की जांच की. बैग में बड़ी संख्या में कछुए मिले. पुलिस के अनुसार कछुओं (turtles) को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. फिलहाल कछुओं को ले जाकर प्रयागराज जंक्शन के जीआरपी थाने में रखा गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जीआरपी को निरीक्षण के दौरान एक ट्रेन में कछुओं की बड़ी खेप मिली. ये कछुए एक बैग में लावारिस हालत में बरामद किए गए हैं. प्रतापगढ़ से मुम्बई जाने वाली साकेत एक्सप्रेस की D2 जनरल बोगी में तस्कर एक बैग में भरकर इन कछुओं को ले जा रहे थे. दरअसल, जीआरपी को एक ट्रेन में लावारिस बैग पड़े होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही ट्रेन आने से पहले ही जीआरपी के जवानों ने घेराबंदी करके पूरी ट्रेन में तलाशी ली. एक जनरल बोगी में लावारिस हालत में पड़े एक बैग को जब खोलकर देखा गया तो उसमें कछुए की खेप बरामद हुई. पुलिस के अनुसार 106 कछुए बरामद हुए हैं. इस दौरान जीआरपी पुलिस ने कछुए के तस्कर को काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन तस्कर नहीं मिला. प्लेटफार्म से कछुए को जीआरपी थाना ले जाया गया, जहां लिखा पढ़ी की जा रही है.

प्रयागराज में कछुओं की तस्करी

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी ने लिया यू-टर्न, कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी अरुण सिंह का काटा टिकट

जीआरपी के एसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन पर जीआरपी थाने के एसआई सुरेंद्र कुमार को स्टेशन मास्टर से सूचना मिली की साकेत एक्सप्रेस की D2 जनरल बोगी में लावारिस हालत में एक बैग पड़ा हुआ है. ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 9,10 पर ट्रेन आई थी. बोगी में रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें कछुए के 106 बच्चे मिले. पुलिस के अनुसार कोई तस्कर नहीं मिला लेकिन लावारिस बैग की सूचना मिली थी. पुलिस के अनुसार की लिखा पढ़ी कर के वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. इन कछुओं को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 25, 2021, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details