उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः 40 लाख रुपये की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार - prayagraj latest news

यूपी के प्रयागराज में पुलिस ने स्मैक तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जबकि एक भागने में सफल रहा. पुलिस ने इसके पास से 40 लाख कीमत की स्मैक बरामद किया है.

40 लाख कीमत की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Nov 3, 2019, 9:27 PM IST

प्रयागराजः घूरपुर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में 40 लाख कीमत की 250 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के विरुद्ध घूरपुर थाने में अपराध संख्या 571/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

40 लाख कीमत की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार.
मुखबिर से सूचना मिली कि छीतूपुर चौराहे के पास दो व्यक्ति मादक पदार्थों की तस्करी करने हेतु कहीं जाने की फिराक में हैं. पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची तो पुलिस को अपनी ओर आते देख दो व्यक्ति भागने लगे. भाग रहे अपराधियों में से एक को किसी राही ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा.

पढ़ेंः-पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के ठिकानों पर CBI का छापा

पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर तस्कर के पास से 250 ग्राम स्मैक की पैकेट के साथ 15 पुड़िया अलग से भी स्मैक बरामद की गई. पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर बताया कि उसका नाम विनोद उर्फ करिया बिंद है. वह ग्राम धनुहां, थाना नैनी का रहने वाला है, जबकि भागा हुआ व्यक्ति बब्बू निवासी साजि का पुरवा थाना नैनी बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details