प्रयागराज: हिस्ट्रीशीटर को उसके साथियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - pragraj news
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हिस्ट्रीशीटर पीयूष शुक्ला की बीती रात उसके ही साथियों ने गोलियों से छलनी कर उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
घटना की जानकारी देत सीओ.
प्रयागराज : प्रदेश में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां घूरपुर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर उसके ही साथियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 32 और 315 बोर कारतूस बरामद किया है. कयास यह लगाया जा रहा है कि हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठे थे.
- प्रयागराज के हिस्ट्रीशीटर पीयूष शुक्ला की बीती रात उसके ही साथियों ने गोलियों से छलनी कर उसकी हत्या कर दी.
- घटनास्थल से पुलिस ने 32 और 315 बोर के कारतूस बरामद किया है.
- घात लगाए बैठे हमलावरों ने पीयूष शुक्ला को गोलियों से छलनी कर दिया.
- घायल पीयूष शुक्ला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- मृतक हिस्ट्रीशीटर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.