प्रयागराज: नैनी पुलिस के साथ डिप्टी एसपी शुभम तोडी ने मंगलवार रात जेल रोड स्थित एक कॉफी हाउस में छापेमारी की. मौके से पुलिस हुक्का के सामान के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कॉफी हाउस में पुलिस की छापेमारी, 6 युवक गिरफ्तार - कॉफी हाउस पर पुलिस ने मारा छापा
यूपी के प्रयागराज में डिप्टी एसपी शुभम तोडी के नेतृत्व में नैनी पुलिस ने एक कॉफी हाउस में छापेमारी की. इस दौरान हुक्का के सामान के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
हाईकोर्ट के कड़े निर्देश के बाद हरकत में आई नैनी पुलिस लगातार हुक्काबार को बन्द कराने का प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार, डिप्टी एसपी शुभम तोडी, नैनी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह और एसएसआई राम आशीष यादव मंगलवार रात को फोर्स के साथ दबिश पर निकले थे. मुखबिर की सूचना पर वे जेल रोड स्थित एक कॉफी हाउस में छापेमारी की.
पुलिस ने मौके से 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही काफी मात्रा में हुक्का का सामान भी बरामद किया. युवकों की पहचान सैफी (28 वर्ष), मोहम्मद चमन (18 वर्ष), साईं राज (19 वर्ष), मोहम्मद असद (22 वर्ष), आशीष (20 वर्ष), कैफी (20) के रूप में हुई है. सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है.