प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. उसी के तहत क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा अप्रैल से अगस्त तक के बीच करीब 6 हजार 657 युवाओं को प्रयागराज मंडल में नौकरी मिली है. इसमें से 4286 लाभार्थी प्रयागराज के शामिल हैं. प्रयागराज में हर माह एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. जबकि छोटे मेले में भी निरंतर आयोजित किये जाते हैं. मंडल में अप्रैल 2022 से अगस्त 2022 तक 46 मेले आयोजित किये जा चुके हैं. इसमें से 12 मेले प्रयागराज में लगाये गए हैं.
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा निरन्तर रोजगार मेले का होता है आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सरकार के दूसरे कार्यकाल में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. युवाओं की नौकरी का सपना साकार करने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के द्वारा हर जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रयागराज मंडल के कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर जिले में भी छोटे और बड़े स्तर के रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं. अप्रैल महीने से अगस्त माह तक प्रयागराज में जहां 10 रोजगार मेले का आयोजन हुआ. वहीं, प्रतापगढ़ में 12, फतेहपुर में 13 और कौशाम्बी में 11 रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. इनमे 6 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली है.
जानकारी देते गुलाब चंद्र मौर्य इसे भी पढ़ेंःरोजगार मेले से युवाओं को आत्मनिर्भर करने का दावा कर रही सरकार, युवा बता रहे चुनावी लॉलीपॉप
कितनों को मिला रोजगार
प्रयागराज मंडल में पांच महीने में कुल 46 रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. इसमें 6657 बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल चुकी है. इसमें से रोजगार पाने वाले 4286 युवा प्रयागराज के रोजगार मेले में शामिल होकर नौकरी हासिल करने वाले शामिल हैं. सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी गुलाब चंद्र मौर्य का कहना है कि विभाग की तरफ से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी उपलब्ध करवाने के लिए लगातार रोजगार मेला लगाया जाता है.
इसमें बड़ी कंपनियों को आमंत्रित कर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी दिलवाने के लिए कोशिश की जाती है. सिर्फ प्रयागराज ही मंडल के कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर जिले में भी रोजगार मेले का आयोजन किया जाता रहता है. अप्रैल से अगस्त तक के बीच लगाए गए 46 रोजगार मेले आयोजत हुए थे. इसमें 14 हजार 358 बेरोजगार युवा शामिल हुए थे. इसमें से 6 हजार 657 युवाओं को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी मिल चुकी है.
युवा लगातार करवाते हैं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. यही वजह है कि युवा निरंतर इस कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद युवा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पहुंचते रहते हैं. इसके साथ ही रोजगार मेले की जानकारी लेने के लिए भी युवा इस दफ्तर तक पहुंचते हैं.
इस कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवाओं को रोजगार मेले की जानकारी समय समय पर दी जाती रहती है. यहां पंजीकरण करवाने वाले युवाओं का कहना है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से जिस तरह से युवाओं को नौकरी के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, उसको देखकर नौकरी पाने की उम्मीद से उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन इस कार्यालय में करवाया है.
इसे भी पढ़ेंःअगर नौकरी तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है