प्रयागराज:संगमनगरी में कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर सहित छह और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें से एक जीआरपी का सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सभी संक्रमित मरीजों को कटवा स्थित लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लगातार कोरोना का कहर बढ़ने से शहर में दहशत का माहौल है.
कोरोना से प्रोफेसर संक्रमित
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि टैगोर टाउन में रहने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 64 वर्षीय प्रोफेसर कोरोना पोजिटिव मिले हैं. जानकारी मिली है कि प्रोफेसर के पास शोधार्थी छात्र आते थे और उन्हीं के संपर्क में आने से कोरोना से ग्रसित हुए हैं. इसी तरह विश्वविद्यालय के 49 वर्षीय नॉन टीचिंग अधिकारी में भी कोरोना की पुष्टि की गई है. शोधार्थी के संपर्क में आने के बाद से प्रोफेसर को बुखार आ रहा था. इसके बाद चेकअप के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.