प्रयागराजःजनपद में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों की ओर से लाठियों और कुल्हाड़ी से हमला किया गया. इस मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिले के कोरांव तहसील अंतर्गत खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवल में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जिले के गांव कैथल में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा है. बुधवार को भी जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों की ओर से लाठी और कुल्हाड़ी से हमला किया गया. इस मारपीट में एक पक्ष से सिद्ध गणेश विश्वकर्मा (60 साल), हरिलाल विश्वकर्मा (57 साल), राम अभिलाष (55 साल), कामता प्रसाद (28 साल) वर्ष पुत्र राम अभिलाष घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से रामजी केसरी, लालजी केसरी भी चोटिल हो गए हैं.