प्रयागराज:चिन्मयानंद मामले में आज एसआईटी ने कोर्ट के सामने अपने प्रगति रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में पेश की. बता दें कि एसआईटी चिन्मयानंद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप और लॉ छात्रा पर ब्लैकमेल करने के आरोपों की जांच कर रही है. इस मामले से संबंधित प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए एसआईटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट कोर्ट को बताया कि आवाज की जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
एसआईटी की ओर से प्रगति रिपोर्ट पेश किये जाने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 28 नवम्बर तय करते हुए एक बार फिर जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी है. यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र और न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खण्डपीठ ने दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की निगरानी हाईकोर्ट द्वारा की जा रही है.