उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bhai Dooj : जेल में बहनों ने लगाया भाइयों को टीका, मांगी रिहाई की दुआ - Bhai Dooj celebrated in Bareilly Jail

भाई दूज के अवसर पर नैनी सेंट्रल जेल और बरेली जेल में बंद भाइयों (कैदियों) से मिलने बड़ी संख्या में उनकी बहनें पहुंची. बहनों ने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर माथे पर तिलक लगाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की.

नैनी और बरेली सेंट्रल जेल में मनाया गया भाई दूज.
नैनी और बरेली सेंट्रल जेल में मनाया गया भाई दूज.

By

Published : Nov 6, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 7:46 PM IST

प्रयागराज/बरेली/कानपुर: नैनी सेंट्रल जेल (प्रयागराज) और बरेली सेंट्रल जेल में शनिवार को भैया दूज के पर्व पर बहनों ने भाइयों के माथे पर टीका लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. कोरोना वायरस की वजह से जेल में इस पर्व के मौके पर सिर्फ महिलाओं को अंदर जाने की इजाजत दी गई. इसी तरह से महिला जेल में बंद बंदियों से टीका लगवाने के लिए सिर्फ उनके भाइयों को जाने की अनुमति दी गई.

नैनी सेंट्रल जेल में मनाया गया भैया दूज का पर्व

दीपावली के एक दिन बाद भैया दूज का पर्व मना रहे हैं. संगम नगरी प्रयागराज में भी लोग पूरे उत्साह के साथ भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक वाले इस पर्व को मना रहे हैं. वहीं, इस पर्व को इस बार नैनी सेंट्रल जेल में बंद बंदियों को भी मनाने का मौका दिया गया, जबकि पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से जेल में बंद महिला और पुरुष बंदियों को इस पर्व को मनाने की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन इस बार जेल में बंद महिला और पुरुष बंदियों को भी भैया दूज मनाने की छूट दी गई.

नैनी और बरेली सेंट्रल जेल में मनाया गया भाई दूज.

जेल में बंद अपने भाइयों को टीका लगाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना करने के लिए बड़ी संख्या में बहनें नैनी सेंट्रल जेल पहुंची थीं. इस खास मुलाकात के दौरान बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करया. तो भाइयों ने भी बहनों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई देकर आशीष लिया.

नैनी सेंट्रल जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट पीएन पांडेय का कहना है कि भैया दूज के पर्व को देखते हुए जेल में बंद महिला और पुरुष बंदियों की मुलाकात उनके भाई-बहनों से करवाने का विशेष इंतजाम किया गया. इस दौरान कोविड नियमो का पालन पूरी तरह से करवाने का प्रयास किया गया.

नैनी और बरेली सेंट्रल जेल में मनाया गया भाई दूज.

बरेली सेंट्रल जेल में भी मनाया गया भाई दूज

बरेली की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की भैया दूज मानने के लिए आई हुईं बहनों के लिए जेल प्रशासन ने सुबह से ही इंतजाम कर रखे थे. यहां, अपनी बारी का इंतजार करने के बाद जेल परिसर में बहनों ने जेल में बंद भाइयों से मुलाकात की. बहनों ने भाइयों के माथे पर रोली और चावल से टीका किया फिर, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया. भबहनों ने भाई के जल्द जेल से रिहा होने की दुआ की और उसकी लंबी उम्र की कामना की.

इसे भी पढ़ें-जानिए... भाई दूज के तिलक का शुभ मुहूर्त और महत्व

बरेली सेंट्रल के डिप्टी जेलर प्रशांत यादव ने बताया कि जेल में लगभग 400 बहनों ने अपने भाइयों से मुलाकात कर भैया दूज का त्योहार को मनाया है.

नैनी और बरेली सेंट्रल जेल में मनाया गया भाई दूज.

इसे भी पढ़ें-केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा-व्यवस्था बिगाड़ने वाली सरकार चलाकर गए हैं सपा मुखिया

कानपुर जिला में बहनों ने भाइयों की सलामती की मांगी दुआ

कानपुर जिला में जेल में बंद भाइयों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. सभी बंदिशों को तोड़ आज बहने अपने भाइयों को टीका करने के लिए जिला जेल पहुंची. जहां, पहले से ही जेल प्रशासन द्वारा भाई दूज त्योहार को लेकर तैयारी की गई थी. सभी बहनों ने अपने भाइयों को भाई दूज त्योहार पर टिका कर उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी.

Last Updated : Nov 6, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details