उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पाकिस्तान प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर सिख समुदाय ने किया प्रदर्शन - prayagraj news

प्रयागराज में सिख समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया. पाकिस्तान में गुरुनानक देव के जन्म स्थान गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर उग्र भीड़ द्वारा हमला कर सिख श्रद्धालुओं को पीटे जाने से नाराज सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया.

etv bharat
पाकिस्तान प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर सिख समुदाय ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2020, 11:15 PM IST

प्रयागराज:पाकिस्तान में गुरुनानक देव के जन्म स्थान गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर उग्र भीड़ द्वारा हमला कर सिख श्रद्धालुओं को पीटे जाने और ननकाना साहिब के गेट पर पथराव किए जाने से नाराज सिख समुदाय के लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में सिख समुदाय के लोगों ने ननकाना साहिब में हुए हमले के विरोध में सिविल लाइन में सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.

पाकिस्तान प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर सिख समुदाय ने किया प्रदर्शन.
सिख समुदाय ने किया प्रदर्शन
सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि एक ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करतारपुर के दरवाजे खोलने का नाटक कर रहे हैं, वहीं सिख समुदाय के लोगों पर पथराव के बाबजूद कुछ न बोल कर अपने दोहरे चरित्र को उजागर कर रहे हैं.
हमारी मांग है कि भारत सरकार पूरे मामले में दखल देते हुए पाकिस्तान में अल्पसंख्यक लोगों को और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए. रीता सोढ़ी ने कहा कि पाकिस्तान में सिख समुदाय के साथ जो कुछ हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. पाकिस्तान सरकार को चाहिए कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और सिख समुदाय से माफ़ी मांगे. इसके साथ ही यह मांग करते हैं कि किसी धर्म के लोगों के साथ किसी भी देश में दुर्व्यवहार न किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details