उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान - चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा.

प्रयागराज
प्रयागराज

By

Published : Feb 27, 2021, 3:39 PM IST

प्रयागराजः महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न दिलाने के लिए प्रयागराज में एक अनूठा प्रयास शुरू किया गया है. इस प्रयास के तहत चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न दिलाने के संबंध में आम नागरिकों से राय मांगी जा रही है और उनकी सहमति ली जा रही है. साथ ही एक फॉर्म पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं. शनिवार को चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर उनके शहीद स्थल चंद्रशेखर आजाद पार्क से यह अभियान शुरू हुआ.

भारत भाग्य विधाता संस्था के बैनर तले अभियान
जिले में भारत भाग्य विधाता संस्था ने चंद्रशेखर आजाद को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिलाने के लिए यह मुहिम शुरू की है. भारत भाग्य विधाता संस्था के अनुसार यह मुहिम प्रयागराज ही नहीं पूरे प्रदेश में चलेगी. हर जिले के गांव-गांव, शहर-शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. यही नहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश के नागरिकों से राय ली जाएगी. इसके बाद इसे अनुमोदन के लिए भारत के राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.

पहले दिन 500 हस्ताक्षर
मुहिम में शनिवार को पहले ही दिन 500 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी सहमति जताई है. सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए लोगों ने कहा कि जिसने भारत को गुलामी की बेड़ियों से बाहर लाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर शहादत दे दी, ऐसे वीर सेनानी को भारत रत्न मिलना हमारे लिए गर्व की बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details