उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव सिर्फ खनन माफियाओं और जातिवाद की करते हैं राजनीति: सिद्धार्थनाथ सिंह - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को सिर्फ और सिर्फ खनन माफियाओं और जातिवाद की राजनीति करना आता है.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह.

By

Published : Oct 10, 2019, 10:32 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए झांसी में हुए चर्चित पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को सिर्फ और सिर्फ खनन माफियाओं और जातिवाद की राजनीति करना आता है. मामले की जांच पुलिस टीम कर रही है जो भी दोषी होगा उसके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह.
पीड़ित परिवार के आरोप पर की जा रही है कार्रवाई: सिद्धार्थ नाथ सिंह

झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार के आरोप पर कार्रवाई की गई है. अभी तक जो रिपोर्ट आया है उसमें पुलिस किसी भी प्रकार से दोषी नहीं पाई गई है. मामले में एडीजी ने जांच रिपोर्ट में साफ कहा कि पुलिस की गलती नहीं हैं. अगर तब भी किसी भी प्रकार से पुलिस विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई है तो सरकार द्वारा दोषी को सजा दिलाने का काम करेगी.

इसे भी पढ़ें:- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में बोले अखिलेश- कोर्ट सभी अफसरों को भेजेगी जेल

अखिलेश यादव खनन माफियाओं का करते हैं सपोर्ट: सिद्धार्थ नाथ सिंह

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की राजनीति हर कोई जानता है इसलिए वह अब झांसी के मामले में राजनीति करना शुरू कर दिया है. सपा सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खनन माफियाओं का सपोर्ट किया और जातिवाद की राजनीति किया है. भाजपा सरकार निष्पक्ष रूप से कार्य कर रही है और जो भी गुनहगार होगा उसे निश्चित रूप से सजा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details