प्रयागराज:प्रयागराज पश्चिमी के विधायक कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार 31 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर ऋषिकुल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में महर्षि वाल्मीकि की पूजा-अर्चना की. कैबिनेट मंत्री ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पण और आरती कर प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.
पूजा करने जाते सिद्धार्थ नाथ सिंह.
इस दौरान मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा एवं हर्षोल्लास साथ मनाई जाती है. महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी. महर्षि वाल्मीकि ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के संदेश को देश-दुनिया में पहुंचाने का कार्य किया.
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन हम सभी को त्याग मर्यादाओं के पालन और सीख देता है. भगवान श्रीराम से हमें सदा धर्म का अनुसरण करते हुए जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है. उनके द्वारा दी गई शिक्षा और आदर्शों से समरसतायुक्त निर्माण हो सकता है.
बता दें कि प्रारम्भिक जीवन में खूंखार रत्नाकर डाकू आगे चलकर संतों के सत्संग से अपना जीवन मार्ग बदलकर और ईश्वर की घोर तपस्या के बाद महर्षि वाल्मीकि हुए, जिन्होंने आदि महाकाव्य संस्कृत में रामायण की रचना की और स्वयं प्रभु राम के पुत्रों लव-कुश को अपने आश्रम में पालन-पोषण कराने के साथ ही उन्हें शास्त्र व शस्त्र की सर्वोत्तम शिक्षा दी.
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन दिवस को मनाया गया. महर्षि वाल्मीकि ने सामाजिक-राष्ट्रीय मूल्यों का प्रचार-प्रसार किया, जिससे कि लोगों ने उनसे प्रेरणा भी ली.