प्रयागराज: शहर के दारागंज में रामानुजनगर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष स्वामी रामेश्वराचार्य की अध्यक्षता में आचार्य बाड़ा, श्रीरामानुजनगर आचार्य बाड़ा और साधु संतों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. बैठक के प्रारंभ में प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष जगद्गुरु स्वामी घनश्यामाचार्य जी महाराज ने उपस्थित संत समुदाय को सम्बोधित करते हुए बैठक में तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए.
प्रबन्ध समिति के तीन प्रस्ताव
पहला प्रस्ताव यह है कि प्रशासन द्वारा पुरानी परंपरा के अनुसार रामानुजनगर प्रबन्ध समिति को आचार्य बाड़ा नगर के लिए भूमि प्रदान की जाए. उन्होंने मांग की कि समिति ही भूमि वितरण का कार्य करेगी. दूसरा प्रस्ताव है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन 90 बीघे के स्थान पर 140 बीघे भूमि दे. साथ ही मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती हैं, उन्हें अवश्य प्रदान किया जाए. तीसरा प्रस्ताव है कि मेला क्षेत्र में बनने वाले श्रीरामानुजनगर मार्ग को नगर के मध्य बनाया जाए.