उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Prayagraj News: पेट्रोल पंप पर घटतौली, बाइक सवार से विवाद का वीडियो वायरल

संगम नगरी प्रयागराज के एक पेट्रोल पंप पर एक बाइक सवार युवक ने घटतौली (Short fueling by Petrol Pumps in Prayagraj) का का आरोप लगाया है. युवक द्वारा विरोध करने पर दोबार उसकी बाइक में पेट्रोल भर दिया गया.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 8:11 AM IST

पेट्रोल पंप पर घटतौली का वीडियो वायरल.

प्रयागराज:पेट्रोल पंप पर ग्राहकों से ठगे जाने का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Short fueling by Petrol Pumps in Prayagraj) हो चुका है. इसके बाद भी ग्राहकों से ठगी करने का मामला कम नहीं हो रहा है. ताजा वायरल वीडियो संगमनगरी प्रयागराज के बालसन चौराहे का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद टंकी से पेट्रोल निकालकर उसे नापने को कहता है. जिसका पेट्रोल पंप के कर्मचारी विरोध करते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

संगम नगरी प्रयागराज में पेट्रोल पंप पर घटतौली करने का आरोप वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बाइक सवार युवक का आरोप है कि उसने 150 रुपये का पेट्रोल भरवाया था. इसके बाद कुछ दूर जाने पर उसकी बाइक बंद हो गई. युवक पैदल बाइक लेकर पेट्रोल पंप पहुंचकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को मामले की जानकारी दी. इस दौरान वहां मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने युवक से विवाद करना शुरू कर दिया.

इस बात से नाराज युवक ने पेट्रोल पंप वालो को तेल चोर कहते हुए तेल नापने को कहता है. इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने दोबारा पेट्रोल भरकर अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं, युवक ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा. वीडियो बनाने का विरोध करने पर उसकी पेट्रोल पंप पर रहे कर्मचारियों से बहस हो गई. इसके बाद भी युवक ने वीडियो बनाना बंद नहीं किया. वायरल वीडियो शहर के जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. लेकिन यह वीडियो वायरल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप पर युवक ने किया हंगामा, घटतौली का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें-औरैया: पेट्रोल पंप पर घटतौली को लेकर हुआ विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details