प्रयागराज: दिवाली को देखते हुए बाजारों में खासी रौनक है. जिले के करछना तहसील में दिवाली के लिए रंग बिरंगी इलेक्ट्रॉनिक लाइटें और गिफ्ट पैक से बाजार गुलजार है. वहीं डिजाइनर दिए भी बाजारों में खूब पसंद किए जा रहे हैं और इनकी मांग भी इस बार अधिक है. इसकी कीमत 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक है.
प्रयागराज: ग्रामीण क्षेत्रों में धनतेरस पर हुई जमकर खरीदारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में धनतेरस पर बाजारों में रौनक रही. इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की. वहीं दुकानदारों ने बताया कि इस बार दिवाली पर लोग चाइनीज सामानों की खरीदारी से परहेज कर रहे हैं.
दुकानदारों के अनुसार इस बार दिवाली पर ग्राहक चाइनीज सामान की खरीदारी करने से परहेज कर रहे है. करछना में लोग पूरे दिन खरीदारी करते नजर आए. दुकादारों ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण बंद पड़ा कारोबार धनतेरस और दिवाली से पटरी पर आने की उम्मीद है. लोग त्योहार पर खरीदारी करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं.
वहीं गुरुवार को धनतेरस के मौके पर जिले की हंडिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में भी रौनक रही. ग्रामीणों ने इस बार बड़ी दुकानों से खरीदारी करने के बजाए आसपास की छोटी दुकानों का रूख किया है. हंडिया तहसील के विकासखंड प्रतापपुर क्षेत्र के बाजारों में ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की. उग्रसेनपुर बाजार में धनतेरस पर खरीदारी को लेकर दुकानदार उत्साहित दिखें. ज्वैलरी के दुकानों के साथ बर्तनों की दुकानों पर भी देर शाम तक लोग खरीदारी करते रहें.