उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अल्लापुर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, दूसरा गंभीर रूप से घायल - बारा टोल प्लाजा के अकाउंटेंट

प्रयागराज के बारा टोल प्लाजा के अकाउंटेंट को गोली मारकर लूट के प्रयास के बाद तुरंत बाद दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात में बीच-बचाव करने गया युवक भी गंभीर रूप से घायल है. शहर में एक साथ दो घटनाओं से व्यापारियों में भारी नाराजगी है.

अल्लापुर में पुलिस
अल्लापुर में पुलिस

By

Published : Feb 15, 2021, 5:13 PM IST

प्रयागराजः अल्लापुर में पान दुकानदार की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. बीच-बचाव में आया दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल भर्ती कराया गया है. घटना से गुस्साए व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी हैं.

पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या.

पान की दुकान पर बैठा था युवक
पूरा मामला जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र का है, जहां पान की दुकान खोले बैठे युवक पर बदमाश ने हमला कर दिया. इस दौरान उसने दुकानदार को गोली मार दी. वहीं बीच-बचाव करने गया युवक भी घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले जा रही थी, तभी रास्ते में ही एक युवक की मौत हो गई.

प्रयागराज में कल बसंत पंचमी का बड़ा स्नान है, पूरे शहर में हाई अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान चल रहा है, लेकिन मेले से सटे क्षेत्र अल्लापुर में दिनदहाड़े एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या किस कारण हुई अभी तक इसका पता नहीं चल सका है.

व्यापारियों में आक्रोश
आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. घटना में मारे गए शोभित का एक माह बाद विवाह था. बसंत पंचमी स्नान के पहले लगातार घटनाओं से पुलिस के आलाधिकारियों के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. बीच-बचाव में घायल सत्यम अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. व्यापारी दुकान बंद करके अपना विरोध जता रहे हैं. इनकी मांग है कि इस तरह से दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या से हम लोगों में खौफ है इसलिए घटना का खुलासा जल्द किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details