प्रयागराज: स्मार्ट सिटी के तहत कटरा पार्ट-टू रोड की चौड़ीकरण कराने के मसले पर व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को अवगत कराया कि कुछ दिनों पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय रोड और कटरा के अन्य मार्गो पर सड़क के चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों को गिराने के लिए लाल निशान लगाए गए हैं.
सड़क चौड़ीकरण के विरोध में व्यापारियों ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन - प्रयागराज समाचार
प्रयागराज में स्मार्ट सिटी के तहत कटरा पार्ट-टू रोड की चौड़ीकरण कराने के मसले पर व्यापारियों ने डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा. इलाहाबाद विश्वविद्यालय रोड और कटरा के अन्य मार्गो पर सड़क के चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों को गिराने के लिए लाल निशान लगाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित कटरा में व्यापारी कई दिनों से स्मार्ट सिटी चौड़ीकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को व्यापारियों ने आनंद अग्रवाल की अगुवाई में डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा और साथ ही अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया. आंनद अग्रवाल ने बताया कि "स्मार्ट सिटी फेस टू का काम मनमोहन पार्क चौराहे से लेकर लक्ष्मी चौराहे तक कार्य प्रारंभ हो रहा है, जिसमें स्मार्ट सिटी वालों ने 24 मीटर सड़क लिया है, जिसके चलते दुकानों के सामने 14-14 फिट जमीन ली जाएगी. इससे दुकानों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.