उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज पहुंची शूटर दादी, कहा- रहना है फिट तो रोज खेलो खेल - प्रयागराज की ताजा खबर

यूपी के प्रयागराज में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता 'अस्मिता' के शुभारंभ में शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रों तोमर पहुंची. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि अगर फिट रहना है तो खेलना जरूरी है.

etv bharat
शूटर दादी चंद्रों तोमर.

By

Published : Feb 15, 2020, 10:09 AM IST

प्रयागराज: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता अस्मिता के शुभारंभ में शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रों तोमर पहुंची. इस दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं से कहा कि अगर जीवन में फिट रहना है, तो उसके लिए आपको देसी खाना अपनाना होगा. साथ ही हर दिन फिट रहने के लिए खेलकूद भी करना होगा.

शूटर दादी चंद्रों तोमर.
छात्रों को उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमने कभी हिम्मत नहीं हारी. जब पूरा परिवार सो जाता था तब मैं निशाने लगाती थी और सुबह घर का काम करती थी. उन्होंने छात्रों को मंत्र देते हुए कहा कि जो डर गया वह मर गया और जिसने डटकर मुकाबला किया वह जीत गया.

यह भी पढ़ें:राम भक्तों की कल्पना से भी सुंदर होगी अयोध्याः नीलकंठ तिवारी

अपने निशानेबाजी के शौक के बारे में जानकारी देते हुए दादी ने बताया कि जब मैं 65 वर्ष की अवस्था में मुझे निशानेबाजी सीखने का चस्का लगा और मैंने पूरी लगन के साथ निशानेबाजी सीखी. 23 वर्ष तक निशानेबाजी के क्षेत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.

बता दें कि शूटर दादी चंद्रो तोमर दुनिया के सबसे पुराने शूटरों में से एक हैं और उन्होंने वर्ष 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी. लगभग 23 वर्षों तक उनके निशानेबाजी के कैरियर में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस बात को भी साबित किया है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि मन से और सच्ची लगन से अगर मेहनत की जाए तो यह सफलता जरूर मिलती है, सफलता के लिए उम्र मायने नहीं रखती है मायने रखता है, तो आपका मन कितना तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details