उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की समस्याओं को लेकर शिवसेना का प्रर्दशन, पुलिस ने लिया ये एक्शन - प्रयागराज प्रर्दशन खबरें

प्रयागराज में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पचदेवरा चौराहे पर किसानों की समस्या को लेकर चक्का जाम कर दिया. इसके बाद करछना के एसओ अनिल कुमार सिंह ने शिव सेना के यमुनापार प्रभारी चन्द्रमा प्रसाद शुक्ल सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

शिवसेना का प्रर्दशन
शिवसेना का प्रर्दशन

By

Published : Jan 13, 2021, 7:08 PM IST

प्रयागराज: प्रयागराज करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा चौराहे पर किसानों की समस्या को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया. इस पर करछना के एसओ अनिल कुमार सिंह ने शिव सेना के यमुनापार प्रभारी चन्द्रमा प्रसाद शुक्ल सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

थाने का घेराव करने की कोशिश
पुलिस के एक्शन की जानकारी मिलने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने करछना थाने पर पहुंचकर घेराव करने की कोशिश की. इसके बाद एसडीएम करछना ने शिवसेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात कर मामला शांत कराया. शिवसेना ने अपनी 11 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए एसडीएम करछना को ज्ञापन सौंपा. इस पर एसडीएम करछना ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर की गई मांग का संज्ञान लिया जाएगा. रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या को जल्द सुलझाया जाएगा.

शौचालय को लेकर लोगों में गुस्सा
शिवसेना के पदाधिकारियों ने बताया कि पचदेवरा चौराहे के पास खुली देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान पर रात में आपराधिक किस्म के लोग हंगामा करते हैं. इस पर सीओ करछना ने कहा कि थाना प्रभारी इस पर कड़ी निगरानी रखेंगे. गांव के लोगों ने एसडीएम करछना से शिकायत की कि पचदेवरा ग्राम में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को लेकर के ग्रामीणों में गुस्सा है. घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर शौचालय बनवाया गया है. यह शौचालय कभी भी गिर सकता है. उन्होंने मांग की कि एसडीएम इस मामले की जांच करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details