उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है : शिवपाल सिंह यादव - prayagraj latest news

प्रयागराज में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. अब बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है.

शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव

By

Published : Feb 10, 2021, 9:21 PM IST

प्रयागराज :प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बुधवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मुलायम सिंह यादव के कहने पर बनाई गई है. वह मुलायम सिंह यादव के साथ हर समय डटे रहेंगें. वहीं, शिवपाल सिंह यादव ने कासगंज घटना पर बोलते हुए कहा कि कासगंज जैसे मामले हर जगह हो रहे हैं. कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. अब बीजेपी सरकार को उखाड़ कर फेंकने की तैयारी हम कर रहे हैं.

प्रयागराज में शिवपाल सिंह यादव

'बेकाबू हैं अपराध'

बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय शिवपाल यादव कुछ दिन पहले पार्टी के वरिष्ठ सदस्य नूर आलम की मौत होने के बाद उनके घर पहुंचे थे. वहां से शिवपाल यादव पार्टी के एक कार्यकर्ता के जन्मदिन पर भी गए. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है. हमने भी लिखित रूप में मुख्यमंत्री से शिकायत की है. अपराधी कंट्रोल में नहीं है. प्रदेश का कई जिला उसकी चपेट में है. सरकार को अपराधियों और माफियाओं को कंट्रोल करना चाहिए.

'महिलाएं और बच्चियां भी सुरक्षित नहीं'

आपराधिक घटनाओं पर उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार और छेड़खानी हो रही है. हत्याएं बढ़ गईं हैं. इस पर सरकार का कंट्रोल नहीं है. सरकार के मुखिया ने पूरी जिम्मेदारी नौकरशाही पर छोड़ दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details