प्रयागराजः अपने ही दोस्त के घर से युवक का शव मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. शिवम सोनी नाम का युवक दो दिन पहले घर से अपने दोस्त के साथ बाइक पर निकला था. लेकिन वो दोबारा लौट कर नहीं आया, दो दिन बाद उसका शव दोस्त के घर से ही बरामद हुआ.
दो दिन से लापता शिवम का शव दोस्त के घर से बरामद - प्रयागराज न्यूज़
प्रयागराज में दोस्त के घर में ही युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वो घर से अपने दोस्त के साथ दो दिन पहले बाइक से निकला था.
ये है पूरा मामला
दरअसल, खीरी थाना इलाके के सिलौंधी गांव का शिवम सोनी दो दिन पहले अपने दोस्त के साथ मार्केट के लिए निकला था, जो लापता हो गया था. दो दिन बाद लापता युवक का शव दोस्त के ही घर मेजा थाना इलाके के पथरा गांव में मिला. दोस्त के घर शव मिलने से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक सिलौधी गांव के रहने वाले गया प्रसाद सोनी पुत्र जगदीश सोनी ने 10 जनवरी को खीरी थाने में अपने बेटे शिवम सोनी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. तहरीर के मुताबिक वो अपने किसी दोस्त के साथ बाइक से निकला था. जिसका शव आज मेजा थाना इलाके के पथरा गांव में दोस्त के ही मकान में एक बोरे में पाया गया. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है, और पूछताछ के लिए चार से पांच संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठा लिया है. वहीं बेटे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.