प्रयागराज:माघ मेले में इन दिनों महिलाएं दिन-रात काम करती नजर आ रही हैं. मेले में दूर-दराज से आने वाले भक्तों की सेवा करने में जुटी हैं. कोई चाय की केतली लेकर चाय बनाती है, तो कोई पानी लेकर पानी देने का काम कर रही है. ये महिलाएं माघ मेला क्षेत्र में अलग-अलग नुक्कड़ में जरूर नजर आएंगी. ये अलग-अलग संस्थाओं के जरिए यहां सेवा का काम कर रही हैं.
शिव परिवार की महिलाएं सिर पर भगवा पगड़ी बांधकर पूरे श्रद्धा भाव से 24 घंटे श्रद्धालुओं की सेवा करती हैं. उनका मानना है कि माघ मेले में बेसहारा का सहारा बनने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
सेवा करने से मिलता है प्रभु का आशीर्वाद
कानपुर से आई मनु त्रिवेदी ने बताया कि माघ मेले में आकर गरीबों की सेवा करने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसलिए हम सभी महिलाएं माघ मेले में आकर भक्तों की सेवा करती हैं. जो कोई भी भक्त भूखा होता है तो उसे खाना खिलाते हैं. सुबह से ही श्रद्धालुओं के लिए पकवान तैयार करने के लिए हम सभी महिलाएं एक साथ बैठकर काम करते हैं. जब तक माघ मेला चलेगा, तब तक हम सभी महिलाएं संगम की रेती पर रहकर पूरे श्रद्धा भाव के साथ श्रद्धालुओं के लिए काम करते हैं.