उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्या आपने भी झेली कभी पानी की इतनी किल्लत ? देखिए प्रयागराज के इन गांवों की हकीकत... - प्रयागराज लेटेस्ट न्यूज

इन दिनों देश भर में आसमान से आग बरस रही है. बढ़ते तापमान से राहत के लिए हर कोई पानी का सहारा लेता है. लेकिन प्रयागराज के शंकरगढ़ इलाके के लोग इस मौसम में पानी के लिए तरस रहे हैं. शहर से दूर पथरीली जमीन पर बसे शंकरगढ़ के कई गांवों के लोग आज भी पीने का पानी लेने एक किलोमीटर का रास्ता तपती दोपहर में तय करते हैं. पढ़ें यह रिपोर्ट...

etv bharat
प्रयागराज के शंकरगढ़ में पानी की भीषण किल्लत

By

Published : Apr 16, 2022, 1:08 PM IST

प्रयागराज: इन दिनों देश भर में आसमान से आग बरस रही है. बढ़ते तापमान से राहत के लिए हर कोई पानी का सहारा लेता है. लेकिन संगम नगरी प्रयागराज के शंकरगढ़ इलाके के लोग इस मौसम में पानी के लिए तरस रहे हैं. शहर से दूर पथरीली जमीन पर बसे शंकरगढ़ के कई गांवों के लोग आज भी पीने के पानी के लिए एक किलोमीटर का रास्ता तपती दोपहर में तय करते हैं.

सुबह दोपहर शाम जब जरूरत पड़ी तो साइकिल या सिर पर डिब्बे-बाल्टी लादकर आसमान से बरसती आग की परवाह किए बिना घर से निकल पड़ते हैं. इन गांवों के लोगों की प्यास सरकार की 'हर घर नल जल योजना' अभी तक नहीं बुझा सकी है. हालांकि अफसरों का दावा है कि काम चल रहा है और जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा.

इस रिपोर्ट में सुनिए ग्रामीणों का दर्द
बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में शंकरगढ़ एक ऐसा इलाका है, जहां आज भी लोग पीने के पानी के लिए तरसते हैं. हर साल गर्मियों की शुरुआत के साथ ही इन गांवों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है. सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजना हर घर नल जल योजना का भी इस इलाके में लाभ नहीं मिल सका है.
पीने का पानी लेने जा रही महिलाएं

सरकार की तरफ से इन गांवों में पानी की टंकी बनवाई गई और लोगों के घरों तक कनेक्शन भी पहुंचाए गए. लेकिन इन नलों की टोटियां साल भर बाद भी सूखी हैं. हिनौती पांडेय, लखनपुर, बदामा, बिहरिया समेत कई गांवों में कनेक्शन के बाद भी ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं.

सूखे पड़े सरकारी नल
बदामा और लखनपुर के ग्रामीणों का कहना है कि वो बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. तमाम सरकारें आईं-गई लेकिन किसी ने उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका. शंकरगढ़ के टाउन एरिया में कनेक्शन कर दिया गया, लेकिन कई गांवों में अभी तक पाइप बिछाने का भी काम पूरा नहीं हो सका है. कुछ गांवों में कनेक्शन पहुंचा तो वहां पानी नहीं पहुंचा. लखनपुर गांव में तो कई लोगों ने नल की टोंटियां उखाड़कर घर के अंदर रख लिया है.
टोंटी लिए खड़ी महिली

यह भी पढ़ें-तपिश से बेहाल यूपी, पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में हीटवेव की चेतावनी

शंकरगढ़ के वीडीओ का कहना है कि सरकार की योजना के तहत कार्य चल रहा है. जिन गांवों और घरों तक नल का कनेक्शन नहीं हुआ है. वहां उन गांवों में भी जल्दी ही हर घर नल से जल योजना के तहत घरों तक नल से पानी पहुंचाने का कार्य तेज गति से किया जाएगा.

नल जल योजना का आधा अधूरा काम

इसके साथ ही उनका यह भी दावा है कि जहां जहां पानी की समस्या सामने आ रही है वहां तत्काल उसे दूर करने के लिए काम किया जा रहा है. जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी के लिए कोई दिक्कत न हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details