उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोराना संक्रमण के साए में संगमनगरी, शंकरगढ़ और कपाली गांव बने हॉटस्पॉट - कलंदीपुरम क्वारंटीन सेंटर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को तीन नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिन्हें कोविड अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. इनके आस-पास रहने वाले 250 लोगों को कालिंदीपुरम क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

प्रयागराज में तान कोरोना संक्रमित मिलने से हलचल.
प्रयागराज में तान कोरोना संक्रमित मिलने से हलचल.

By

Published : Apr 25, 2020, 6:14 PM IST

प्रयागराज:संगमनगरी में शुक्रवार को तीन नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद तेलियरगंज के शंकरघाट और शंकरगढ़ के कपाली गांव को सील करते हुए हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है. अब इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति बाहर से अंदर और अंदर से बाहर नहीं आ जा सकेगा.

प्रयागराज के शंकरगढ़ और कपाली गांव बने हॉटस्पॉट.

संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल में आइसोलेट किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं जिन क्षेत्रों से संक्रमित मरीज मिले हैं, उनके पड़ोसियों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में कलिंदीपुरम स्थित क्वारेंटाइनसेंटर में रखा गया है. सभी की जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा.

प्रयागराज के शंकरगढ़ और कपाली गांव बने हॉटस्पॉट.

कई परिवारों के संक्रमित होने की आशंका

जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि शंकरघाट में मिला कोरोना पॉजिटिव अभिषेक पांडेय चार मार्च को घर पहुंचा था. उसके शंकरघाट मोहल्ले सहित कुछ रिश्तेदारों के संपर्क में आने की बात समाने आ रही है. अभी तक परिवार के सदस्यों के साथ कुल 250 लोगों को क्वारेंटाइनसेंटर में रखा गया है. संक्रमित युवक जीवन बीमा कंपनी में कार्यरत है, जिसकी वजह से ऑफिस के लोगों से भी संपर्क में आने की संभावना प्रबल है. सभी का पता लगाकर सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details