प्रयागराज:राष्ट्रपति के यहां से दया याचिका खारिज होने के बाद शबनम अपनी फांसी का इंतजार कर रही है तो वहीं उसके प्रेमी सलीम को जबसे इस बात की जानकारी मिली है, उसकी भी रातों की नींद उड़ गई है. अपने परिवार के सात लोगों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम की दया याचिका राष्ट्रपति के यहां से खारिज होने के बाद उसके प्रेमी को भी मौत का डर सताने लगा है, क्योंकि उसकी दया याचिका अभी राष्ट्रपति के यहां विचाराधीन है. फिलहाल प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद सलीम अपनी दया याचिका के जरिये माफी की उम्मीद लगाए हुए है, लेकिन प्रेमिका की दया याचिका खारिज होने की जानकारी मिलने के बाद से उसके चेहरे पर भी मायूसी छाई हुई है.
सलीम की दया याचिका राष्ट्रपति के यहां विचाराधीन
शबनम की दया याचिका जहां राष्ट्रपति के यहां से खारिज हो चुकी है तो वहीं सलीम की दया याचिका अभी भी राष्ट्रपति के यहां फैसले के लिए विचाराधीन है. सलीम की तरफ से उसके वकीलों ने राष्ट्रपति के यहां फांसी की सजा को लेकर दया याचिका भेजी है, लेकिन अभी तक सलीम की दया याचिका पर राष्ट्रपति की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है. जिस वजह से सलीम को अभी भी फांसी की सजा से राहत मिलने की उम्मीद बंधी हुई है.