प्रयागराज:माघ मेला क्षेत्र से पुलिस और स्वाट की टीम ने 7 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ये जुआरी लाखों रुपये का सट्टा लगाकर हार-जीत का फैसला कर रहे थे. इस फड़ में दूर-दूर से सटोरी आकर लाखों का दांव लगाते थे. फिलहाल पुलिस ने सभी जुआरियों को विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
मामला माघ मेला क्षेत्र के दारागंज थाना क्षेत्र का है, जहां लंबे समय से ये शातिर जुआरी लाखों रुपये का फड़ लगाते आ रहे थे. ये ताश की गड्डी पर मिनटों में लाखों का वारा-न्यारा कर देते थे. वहीं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देते हुए सातों जुआरियों को धर दबोचा.