उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फौजी की हत्या के मामले में सात गिरफ्तार, युवती से भी दुष्कर्म भी किया था - Girl gang raped in Dhumanganj

प्रयागराज में फौजी की हत्या के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि फौजी के साथ मौजूद युवती से भी आरोपियों ने दुष्कर्म किया, हालांकि इस संबंध में अभी पीड़िता का मेडिकल टेस्ट नहीं हो सका है.

फौजी की हत्या में सात गिरफ्तार
फौजी की हत्या में सात गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2021, 2:08 AM IST

प्रयागराज:क्राइम ब्रांच धूमनगंज पुलिस ने 12 फरवरी को हुए फौजी के हत्याकांड का खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सात आरोपियों ने पहले फौजी की ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी, फिर पांच लोगों ने युवती से दुष्कर्म किया. पुलिस का कहना है कि बयानों के आधार पर युवती से दुष्कर्म की बात भी सामने आई है. हालांकि अभी युवती की सहमति लेकर उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा.

हत्या के मामले में सात गिरफ्तार

छुट्टी पर आया था फौजी
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के कनईपुर के रहने वाले आशुतोष फौज में वर्कशॉप पर हवलदार के पद पर कार्यरत थे. दो महीने पहले ये छुट्टी पर प्रयागराज आए थे. जिस दिन घटना हुई उस के दूसरे दिन इनकी छुट्टी खत्म होने वाली थी. शुक्रवार शाम को पड़ोस की युवती के साथ घूमने निकले थे. शाम को कनईपुर के सुनसान इलाके में कार खड़ी कर आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी दो युवकों ने इनको टोका. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. दोनों युवकों ने फोन करके और लोगों को बुला लिया. फिर मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान सातों लोगों ने ईंट-पत्थर से मारकर फौजी को घायल कर दिया. उसके बाद पांच लोगों ने युवती से दुष्कर्म किया और भाग गए. फिर युवती ने फौजी की पत्नी को आशुतोष के घायल होने की जानकारी दी. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार पुलिस के साथ पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में फौजी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, युवती के बार-बार बयान बदलने से पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने युवती को मेडिकल टेस्ट कराने भेजा, लेकिन पीड़िता के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मेडिकल नहीं हो सका. फिलहाल पुलिस ने इन सातों आरोपियों को जेल भेज दिया है. अब पीड़िता के कोरोना निगेटिव होने के बाद मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा.

दोस्त को मारी गोली
वहीं, जिले के जार्जटाउन थाने के अल्लापुर स्थित बजरंग चौराहे पर मंगलवार को गोली मारने की घटना हुई. यहां पर एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की केवल इस बात पर गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि 12 साल पहले संगम घाट पर दोनों के बीच मारपीट हुई थी. एसपी सिटी ने बताया कि शोभित की बजरंग चौराहे पर पान की दुकान थी. यहां पर उसका दोस्त प्रतीक अक्सर आया करता था. मंगलवार को प्रतीक ने शोभित को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के दिए बयान में प्रतीक ने बताया कि वह और शोभित दोस्त थे. 12 साल पहले शोभित ने उसे पीटा था. तब से अक्सर शोभित उसे देख कर मुस्कुरा देता था, जो प्रतीक को अच्छा नहीं लगता था. इसी बात को लेकर सोमवार को दोनों लोगों में झगड़ा हो गया. बीच बचाव में आए सत्यम ने इन दोनों को अलग करना चाहा तभी प्रतीक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से शोभित पर गोली चला दी. इसमें एक गोली सत्यम को भी लग गई. शोभित की मौके पर मौत हो गई, जबकि सत्यम घायल है. गोली मारने के बाद आरोपी प्रतीक वहां से फरार हो गया. क्राइम ब्रांच और जार्जटाउन थाने की संयुक्त टीम ने प्रतीक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. उसके पास से उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई है. सत्यम का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details