उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजय कुमार लल्लू की रिहाई तक जारी रहेगा सेवा सत्याग्रह: चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह - कांग्रेस सत्याग्रह ताजा खबर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए प्रयागराज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेवा सत्याग्रह जारी रखा है. उनका कहना है कि लल्लू की रिहाई तक यह सेवा आंदोलन निरंतर जारी रहेगा.

prayagraj news
सेवा सत्याग्रह करते कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Jun 11, 2020, 10:44 AM IST

प्रयागराज: लॉकडाउन के दौरान सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल भेजने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है. जिले के पूर्व महापौर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शांति पूर्वक आंदोलन जारी किया है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश निर्माता श्रमिकों, मजदूरों और जरुरतमंदों की मदद और सेवा की वजह से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को योगी सरकार ने फर्जी आरोप में गिरफ्तार करवाया है. जब तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई नहीं होगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में शामिल होकर कहा कि अजय कुमार लल्लू के रिहा होने तक पार्टी का सेवा सत्याग्रह जारी रहेगा. राज्य कार्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने हर गरीब की मदद और सेवा कार्य से जनता को अवगत कराया है. ऐसे में भाजपा सरकार उनको रोकने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी गरीबों और बेसहारा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी.

सेवाकार्य से देंगे भेदभाव का जवाब
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राम किसुन पटेल ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार की ओर से बदले की भावना से किया गया कार्य ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा. यूपी की जनता सब कुछ जान चुकी है. इसका परिणाम आगामी चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा. शहर अध्यक्ष नफीस अनवर ने कहा कि आपदा के समय सरकार के भेदभाव का जवाब हम सेवा कार्य से देंगे.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रिहाई को लेकर कांग्रेस कमेटी के सदस्य तस्लीम उद्दीन, महिला अध्यक्ष खुशनवेदा फरुखी, परवेज सिद्दिकी, अरशद अली, डॉ.पूनम सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details